जब महिला ने ब्रेक की जगह दबा दिया कार का एक्सीलेटर

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 06:12 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को 2 हादसे पेश आए। दोनों हादसों में बड़ा नुक्सान नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा दिल्ली गेट के समीप बड़े मोड़ पर हुआ है। इस हादसे में महिला चालक समेत 2 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सविता राणा निवासी नया बाजार सुबह अपनी गाड़ी में पैट्रोल पंप से घर की तरफ आ रही थी। इसी बीच गैस एजैंसी के समीप महिला गाड़ी से संतुलन खो बैठी, जिसके बाद गाड़ी हवा में उछलते हुए नीचे संपर्क मार्ग में बाइक को चपेट में लेते हुए एक सुखे पेड़ से टकरा गई। इस दौरान बाइक सवार रविंद्र व महिला चालक को चोटें आई हैं जबकि गाड़ी में सवार एक युवक सुरक्षित है। वहीं पुलिस के अनुसार महिला चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि महिला चालक द्वारा ब्रेक के स्थान पर एक्सीलेटर दबा दिया गया लेकिन यह जांच का विषय है।
PunjabKesari, Mixture Image

वहीं दूसरा हादसा नौणी का बाग में हुआ। यहां गंदे नाले के समीप एक मिक्सचर उतराई से लुढ़कते हुए अचानक एनएच पर गिर गया। इस दौरान गनीमत रही कि मिक्सचर के संपर्क में कोई राहगीर या वाहन नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बताया जा रहा है कि मिक्सचर उतराई में बड़ी तेज गति से झाडिय़ों से होते हुए एचएच पर आ गिरा। वहीं एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News