अनुराग बताएं, कब होगा हमीरपुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन : अभिषेक राणा

Saturday, Nov 10, 2018 - 09:30 PM (IST)

बड़सर: युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिषेक राणा ने सांसद अनुराग ठाकुर से प्रश्न किया कि हमीरपुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कौन सी तारीख को होने जा रहा है क्योंकि हमीरपुर की जनता शहर में ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रही है। बड़सर उपमंडल में एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब केसरी से बातचीत में उन्होंने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने लोकसभा चुनावों के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से वायदा किया था कि जीतने के उपरांत वह मोदी सरकार में खेल मंत्री या रेल मंत्री बनेंगे तथा अपने 5 साल के कार्यकाल के भीतर हमीरपुर में ट्रेन पहुंचाने का काम करेंगे लेकिन अब उनका कार्यकाल मात्र कुछ महीने ही बचा है, ऐसे में जनता को जवाब चाहिए कि सांसद किस तारीख को हमीरपुर रेलवेस्टेशन का उद्घाटन करने जा रहे हैं।

ट्रेन पहुंचाने का वायदा पूरा किया तो सबसे पहले करेंगे स्वागत
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के खत्म होने से पहले सांसद हमीरपुर में रेलवे स्टेशन बनाकर ट्रेन पहुंचाने का अपना वायदा पूरा करते हैं तो वह उनका हमीरपुर रेलवे स्टेशन पर स्वागत व धन्यवाद करने के लिए सबसे पहले पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जनता से वही वायदे करने चाहिए जिन्हें पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह समझ चुकी है कि सांसद ने विकास के मामले में धरातल पर कुछ करने की बजाय अधिकांश तौर पर फिल्मी स्टाइल में डायलॉग बाजी की है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में फिसड्डी साबित हो चुके सांसद अनुराग ठाकुर आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर किसी मुगालते में न रहें क्योंकि ताजा उदाहरण उन्होंने बड़े नजदीक से देखा है कि जो नेता जमीन से जुड़ा होता है जनता उसे ही पसंद करती है।

Vijay