जब छात्रों का करतब देख दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हुए दर्शक (Pics)

Sunday, Nov 04, 2018 - 06:21 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का 12वां वार्षिक स्थापना दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में सीबीएसई के डिप्टी डायरेक्टर (स्पोर्ट्स) डॉ. मंजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज योग से किया गया।

बच्चों ने इस मौके पर जिमनास्टिक और कराटे का अनोखा प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के पेट के ऊपर से बाइक को गुजारने के करतब को देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए। वहीं, कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर कसौली इंटरनशनल स्कूल के निदेशक हीरा सिंह ने कहा कि वह हर साल वार्षिक समारोह इसलिए आयोजित कर रहे हैं, ताकि अभिभावकों को यह पता चल सके कि उनके बच्चे किस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में तो बुलंदियां तो छू ही रहे हैं, साथ ही स्कूल का प्रदर्शन खेलों में भी सराहनीय रहा है।

Vijay