जब टूरिस्ट ने समोसे में खा ली छिपकली, अस्पताल जाने की जगह पहुंचा थाने

Thursday, Jun 14, 2018 - 10:58 AM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिला के बस स्टैंड के समीप एक दुकान पर समोसे में छिपकली खा लेने से गुजरात के अहमदाबाद से बिलासपुर जा रहे एक टूरिस्ट की हालत खराब हो गई। सफर के दौरान हुए इस वाक्या को लेकर हर कोई सकते में आ गया। उक्त टूरिस्ट खुद ही समोसे में छिपकली की शिकायत लेकर थाना सदर जा पहुंचा, जहां से उसको पुलिस ने सीधे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत खराब होने लगी और उसको उल्टियां लग गईं। एमरजैंसी वार्ड में तैनात डा. इंदू भारद्वाज ने उसका इलाज किया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से अपने दोस्त के पास घूमने के लिए बिलासपुर जा रहे एक सेवानिवृत्त कर्मी ने ऊना में एक दुकान से समोसा आर्डर किया। समोसा खाते वक्त उसमें से छिपकली निकल आई और वह सीधे शिकायत लेकर थाना सदर पहुंच गया। अस्पताल में उसका उपचार किया गया और पुलिस ने उसके बयान कलमबद्ध किए लेकिन कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति कोई कार्रवाई करवाने से इंकार करने लगा, जिसके चलते पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी लेकिन शिकायतकर्ता ने इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं करवाने की बात कही है जिसके चलते मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Ekta