तहसीलदार की इस हरकत पर नंबरदारों को आया गुस्सा, आंदोलन की दी चेतावनी (Video)

Tuesday, Dec 07, 2021 - 07:41 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी तहसील में बिना बताए तहसीलदार से मिलने गए नंबरदारों को तहसीलदार ने कमरे से बाहर निकाल दिया, जिससे नंबरदार भड़क गए। नंबरदारों का कहना है कि नंबरदारों की कई समस्याएं थीं, जिन्हें मौके पर ही सुलझाया जा सकता था लेकिन तहसीलदार ने समय न देकर नंबरदारों की अनदेखी की है। अखिल भारतीय नंबरदार संघ के प्रधान भगत राम,  नंबरदार चरणदास ने बद्दी तहसील कार्यालय परिसर में तहसीलदार के रवैये पर रोष जताया। नंबरादरों ने चेतावनी दी है कि अगर तहसीलदार का नंबरदारों के प्रति ऐसा ही बर्ताव रहा तो वे तहसील कार्यालय परिसर में आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी तहसीलदार की होगी।

नंबरादारों ने कहा कि जब किसी गरीब व्यक्ति के पिता की मौत हो जाती है तो उसकी जमीन की बरास्त का इंतकाल करने के लिए तहसील में पैसा लिया जाता है जोकि ठीक नहीं है। नंबरदारों को समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है। उधर, तहसीलदार परमानद रघुवंशी ने कहा कि नंबरदारों ने उनसे बैठक के लिए कोई समय नहीं लिया था। सुबह सीधे तौर पर अंदर आ गए थे। उस दौरान वह अपने जरूरी काम निपटा रहा थे, जिस पर उन्हें समय लेकर अंदर आने की बात कही।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay