जब पुलिस ने गाड़ी से हटवाया सायरन और स्टीकर

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 04:11 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर पुलिस ने एक गाड़ी पर लगे सायरन और उस पर लगे एक स्टीकर को हटाया और कार सवार लोगों को हिदायत देकर जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया। मामला कुछ ऐसा है कि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में कुछ युवा एक गाड़ी में सवार होकर वीआईपी सायरन बजाते हुए मनाली की तरफ जा रहे थे। यही नहीं इस गाड़ी पर मध्यप्रदेश शासन भी लिखा हुआ था। यह इंदौर मध्य प्रदेश से आए थे और मनाली जा रहे थे। यह गाड़ी मध्य प्रदेश की थी जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जहां पर गाड़ी को रोककर सायरन को खुलवाया और उस गाड़ी पर लिखा हुआ था मध्य प्रदेश सुशासन उसे भी गाड़ी से हटाया गया। बल्कि स्वयं उन युवाओं ने पुलिस के कहने पर मध्यप्रदेश शासन के स्टीकर को उखाड़ा। ऐसे कई तरह के लोग अपने आप को वीआईपी समझकर हिमाचल प्रदेश की इन शांत वादियों में प्रवेश करते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस को शिकंजा कसना चाहिए और पुलिस ने कार्यवाही भी की और जुर्माना भी किया और उन्हें आगे के लिए सचेत रहने की भी हिदायत दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News