जब पुलिस ने काटा चम्बा के विधायक की गाड़ी का चालान

Thursday, Mar 11, 2021 - 11:23 PM (IST)

दाड़लाघाट (अत्री): दाड़ला पुलिस ने जीरो टॉलरैंस डे पर जिला चम्बा के एक विधायक की गाड़ी का चालक द्वारा सीट बैल्ट न लगाने के चलते चालान किया। बुधवार देर शाम को पुलिस हाईवे से गुजर रही गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान विधायक की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। गाड़ी के चालक द्वारा सीट बैल्ट न लगाने की वजह से पुलिस ने विदाऊट सीट बैल्ट का ई-चालान काट दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालान होने से नाराज विधायक रसीद की मांग करने लगे। ट्रैफिक जाम न लगे इसलिए होमगार्ड के जवान ने सड़क पर खड़ी विधायक की गाड़ी को थोड़ा साइड में लगाने को कहा तो विधायक उस पर भी भड़क गए। विधायक ने पुलिस के आलाधिकारी को फोन कर सारे मामले की जानकारी दी। वहीं थोड़ी ही देर में डीएसपी दाड़ला मौके पर पहुंच गए। विधायक को चालान की रसीद उपलब्ध करवाकर मामला शांत करवाया गया।

Content Writer

Vijay