जब पपरोला में आयुर्वेद विद्यालय पहुंचे राज्यपाल

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 11:52 AM (IST)

बैजनाथ (गौरव) : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शनिवार को पपरोला स्थित राजकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वेद विद्यालय में जाकर वहां की व्यवस्थाओं व भौगोलिक स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चरक फार्मेसी भवन का भी दौरा किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के सभी स्कूलों में बच्चों के लिए एक मेडिसिन प्लांट लगवाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि स्कूल से ही बच्चों में औषधीय पौधों को लगाने व उससे होने वाले लाभों की सही जानकारी उन्हें मिल सकेगी। राज्यपाल ने कहा कि इस बारे जल्द ही वह प्रदेश सरकार के साथ बात करेंगें। आयुर्वेद संस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है व आगे बढ़ाने के लिए बहुत बढ़िया काम आयुर्वेद प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। इससे पूर्व उन्होंने शिव मंदिर बैजनाथ में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने राज्यपाल को लाल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान उनके साथ एसपी कांगड़ा डॉक्टर खुशहाल, एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम, डॉ विजय चौधरी, उपनिदेशक कांगड़ा डा कुलदीप बरवाल व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

राज्यपाल ने की शहीद विवेक के परिजनों से बात

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जयसिंहपुर उपमंडल के अपर ठेहड़ु गांव के बलिदानी विवेक कुमार के घर जाकर शोक संतप्त परिवार से मिले। गौरतलब है कि विवेक कुमार कुन्नूर हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सैन्य अफसरों के साथ आठ दिसंबर को शहीद हो गए थे। वहां राज्यपाल ने शहीद परिवार के साथ मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। गौरतलब है कि शहीद विवेक कुमार की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी व उनका छह माह का बच्चा भी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News