जब चलती वैन में लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 06:14 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कहते हैं मशीनरी कब धोखा दे जाए इसका कोई भरोसा नहीं है ऐसा ही एक वाकया जिला कुल्लू की उझी घाटी के शिरड गांव में पेश आया। यहां एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। वैन में आग लगने के चलते इंजन जलकर राख हो गया। वहीं इस दुर्घटना में वैन का चालक बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार शिरड के पास रहने वाले मोहनगिरी अपनी वैन को लेकर रायसन की ओर जा रहा था। तभी अचानक वैन में लगी बिजली की तारो में स्पार्किंग होना शुरू हुई और वैन में बिजली के तारों में धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख मोहनगिरी तुरंत वैन से बाहर निकल आया और तभी वैन ने आग पकड़ ली।

वहीं इस दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत से वैन में लगी आग को बुझाया गया लेकिन आग के कारण वैन का इंजन व सीटों का नुकसान हुआ है। वैन के मालिक ने बताया कि वह अपने निजी कार्य के लिए रायसन की ओर जा रहा था तो अचानक यह दुर्घटना पेश आई। इस दुर्घटना में उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि फिलहाल पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर कोई जानकारी आती है तो पुलिस इस मामले पर भी कार्रवाई अमल में लाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News