जब उफनती खड्ड के बीच फंस गया वृद्ध, 4 घंटे बाद ऐसे किया रैस्क्यू

Tuesday, Jul 28, 2020 - 07:44 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते गांव पैहंगा में एक 75 वर्षीय वृद्ध की जान उस समय आफत में पड़ गई जब वह उफनती खड्ड के बीच फंस गया। हालांकि बाद में उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार शमीरपुर चकवन का रहने वाला राम कृष्ण शमीरपुर के एक पशुपालक की भैंसों को खड्ड में चराने ले गया था। इस दौरान बारिश के चलते खड्ड उफान पर आ गई, जिसके चलते वह 3 भैंसों के साथ खड्ड के बीच फंस गया। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया।

वहीं सूचना मिलते ही धर्मशाला और कांगड़ा से रैस्क्यू और फायर ब्रिगेड की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से खड्ड में फंसे वृद्ध 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। वहीं पानी के तेज बहाव में लापता 3 भैसों में से 2 भैंसों का पता चल गया है जबकि एक लापता है। रैस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान कांगड़ा के एसडीएम जतिन लाल और डीएसपी सुनील राणा भी उपस्थित रहे।

Vijay