जब कांगड़ा बाजार के वन-वे में घुस गई यूपी के सांसद गाड़ी, जानिए क्या हुआ आगे

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 06:53 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): कांगड़ा शहर के बाजार में शुक्रवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब उत्तर प्रदेश से माता के दर्शनों को आए सांसद के परिवार वालों ने वन-वे का उल्लंघन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों पर अपने वीआईपी होने का पूरा रौब दिखाया। दरअसल माता के दर्शनों के बाद उत्तर प्रदेश के वीआईपी श्रद्धालु जब नगर परिषद की पार्किंग से अपने वाहनों में बैठकर वापस जाने लगे तो उन्होंने अपने वाहनों को वन-वे का उल्लंघन करते हुए गलत तरफ  मोड़ लिया, जिससे मेन बाजार में जाम लग गया।

जब स्थानीय दुकानदारों ने आपत्ति जताई तो यूपी से आए श्रद्धालु भड़क गए और स्थानीय लोगों व उनके बीच में कहासुनी शुरू हो गई। वीआईपी श्रद्धालुओं के संरक्षक कर्मी भी भड़क गए और स्थानीय लोगों को डराने लगे। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। यूपी से आए श्रद्धालुओं ने एसडीएम कांगड़ा से शिकायत की। इस पर एसडीएम और एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस एक दल मौके पर पहुंचा। दोनों पक्षों को एसडीएम कार्यालय लाया गया, जहां दोनों पक्षों में सहमति के उपरांत विवाद को हल कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News