जब उफनती खड्ड में बही कार, सवारों ने ऐसे बचाई जान

Monday, Jul 03, 2017 - 08:42 PM (IST)

गगरेट: गगरेट में भारी बारिश के चलते उफान पर आई शिवबाड़ी खड्ड में एक कार बह गई। कार में सवार लोगों ने समय रहते कार से उतरकर अपनी जान बचाई जबकि कार कुछ दूरी पर जाकर एक किनारे अटक गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार को बारिश के बीच एक कार में सवार लोग औद्योगिक क्षेत्र गगरेट से पुलिस थाना की तरफ जाने वाली सड़क पर पड़ती शिवबाड़ी खड्ड को पार करने का प्रयास करने लगे। सोमवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुई भारी बारिश के चलते खड्ड पूरे उफान पर थी। कार चालक ने बिना सोचे-समझे अपनी कार उसमें उतार दी। इस दौरान पानी अधिक होने के कारण कार पानी के साथ बहने लगी। इस दौरान कार में सवार लोग नीचे उतरकर सुरक्षित स्थान पर आ गए। कार कुछ दूर बहने के बाद अचानक खड्ड के किनारे पर जाकर अटक गई, जिसे बाद में अन्य लोगों की सहायता से निकाल लिया गया। 

प्रशासन ने नहीं लगाए चेतावनी बोर्ड
बता दें कि स्वां नदी की तमाम खड्डें बरसात के मौसम में अचानक उफान पर आ जाती हैं। इन खड्डों में फंसकर अब तक कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा बरसात के दिनों में इन खड्डों के किनारे चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं। इस कारण इन खड्डों से अनजान लोग कई बार इनमें फंस जाते हैं और कई तो अपनी जान तक गंवा देते हैं। बाबा सिद्धचानो क्लब के प्रधान राज कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिन खड्डों पर पुल नहीं बने हैं, वहां पर बरसात के समय में उफान पर आई खड्डों में वाहन न उतारने के चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।