जब नशेड़ी ने हलक में अटका दीं लोगों की सांसें, देखें तस्वीरें

Saturday, Aug 12, 2017 - 05:36 PM (IST)

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में शनिवार को रांगड़ी में एक नशेड़ी की हरकतों से लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। यह नशेड़ी अचानक ब्यास नदी की तरफ दौड़ा और उफनती ब्यास में जा घुसा और एक पत्थर पर जाकर अटक गया। उफनती ब्यास में कमर तक डूबा नशेड़ी काफी देर तक वहां बैठा रहा। उस नशेड़ी ने कई बार नदी में कूदने की भी कोशिश की। लोगों को लगा कि नशेड़ी अब नदी में कूदेगा कि तब कूदेगा। लोगों ने नशेड़ी को हालांकि नदी से बाहर निकलने के लिए दबाव बनाया लेकिन वह उफनती ब्यास में आगे बढऩे लगा। खतरे को भांपते हुए लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंच गई, वहीं दमकल कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया और सीढ़ी लगाकर नशेड़ी को नदी से बाहर निकाला गया। नशा उतरने के बाद युवक को वापस भेज दिया गया। युवक ने पुलिस पूछताछ में नशा करने की बात कबूली है।



ब्यास के किनारे पर खड़े होना खतरे से खाली नहीं
इन दिनों ब्यास के किनारे पर खड़े होना भी खतरे से खाली नहीं माना जा रहा है, ऐसे में नदी किनारे खड़े व्यक्ति को पता भी नहीं चल पाता कि कब जल स्तर बढ़ गया और कब वह हादसे की जद्द में आ गया। इन दिनों बरसात के चलते ब्यास नदी उफान पर है, ऐसे में प्रशासन ने भी नदी के किनारे सैलानियों को आगाह करने के लिए होर्डिंग्स लगा रखे हैं। कई सैलानी इन चेतावनी बोर्डों को नजरअंदाज कर उफनती ब्यास में सैल्फी लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं। 



पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
पूर्व में हुए हादसों के संदर्भ में भी होर्डिंग्स में जिक्र किया गया है। कुछ दिन पहले ब्यास नदी में बाशिंग के समीप नहाने उतरे आधा दर्जन से अधिक छात्रों में से 2 छात्र डूब गए, जिनके शव आज तक नहीं मिल पाए हैं। कुछ ही दिन पहले सेऊबाग में ब्यास नदी किनारे चश्मे से शीतल जल लेने गई एक बुजुर्ग महिला भी नदी में डूब गई जिसका शव कुछ दिन बाद दलासणी के पास ब्यास किनारे से मिला। आए दिन ब्यास नदी में डूबने से लोग लापता हो रहे हैं।