जब स्कूल में शराब पीकर पहुंच गए गुरु जी, जानिए क्या हुआ आगे

Friday, Mar 22, 2019 - 08:17 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल शर्मा): राजगढ़ शिक्षा खंड के तहत आती प्रथामिक पाठशाला डियूटा मे शिक्षक द्वारा ड्यूटी टाइम पर शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामना आया है। इस सारे प्रकरण का वीडियो स्कूल के एस.एम.सी. सदस्यों द्वारा बनाया गया है। स्कूल के एस.एम.सी. अध्यक्ष अखिल ठाकुर के अनुसार यह अध्यापक पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आ चुका है और इस बात की सूचना केंद्रीय मुख्य अध्यापक के माध्यम से शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी जाती रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे उक्त अध्यापक नशे की हालत मे स्कूल पहुंचा और स्कूल की चाबी न होने की बात कह कर स्कूल नहीं खोला, जिसके कारण बच्चों  को दिन भर बाहर ही रहना पड़ा।

ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था अध्यापक

इस बात की जानकारी जब लोगों  को मिली तो वे स्कूल पंहुचे और अध्यापक की हालत देख कर हैरान हो गए। अध्यापक ने इतना अधिक नशा किया हुआ था कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं  हो पा रहा था। उप पुलिस अधीक्षक दुष्यंत सरपाल के अनुसार इस बात की सूचना उन्हें मिली है और उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देकर आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है। उधर, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी चेतराम शर्मा का कहना है कि इस बारे में उनको ऐसी कोई सूचना नहीं है।

Vijay