जब SPG ने अटल टनल रोहतांग में जाने से रोका CM जयराम का काफिला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 06:15 PM (IST)

कुल्लू/मनाली (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 अक्तूबर को कुल्लू-मनाली व लाहौल के प्रस्तावित दौरे व अटल टनल रोहतांग के राष्ट्र को समर्पित किए जाने को लेकर सुरक्षा कारणों से रोहतांग टनल को बंद कर दिया गया है। इसके दोनों छोर अब पूरी तरह से बंद करके कड़ा पहरा बैठा दिया गया है। टनल के भीतर, बाहर व आसपास के तमाम दायरे में एसपीजी ने डेरा डाल दिया है।

बुधवार को जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला टनल के पास पहुंचा तो एसपीजी ने उनके काफिले में एक वाहन अधिक होने पर काफिला रोक दिया। दिल्ली से अनुमति लेने के उपरांत एसपीजी ने मुख्यमंत्री के काफिले को टनल से जाने दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टनल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उद्घाटन तक अब कोई भी व्यक्ति अटल टनल को आर-पार नहीं कर पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News