जब थाने में पुलिस व विधायक सतपाल रायजादा के बीच हुई तू-तू मैं-मैं, जानिए क्यों हुआ बवाल (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 05:25 PM (IST)

ऊना (अमित): सदर थाना ऊना में बुधवार को विधायक सतपाल सिंह रायजादा व पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ। बात यहां तक पहुंच गई कि सतपाल रायजादा की एसएचओ और जांच अधिकारी के साथ जमकर तू-तू मैं-मैं भी हो गई। इतना ही नहीं, विधायक ने पुलिस पर सरकार के दवाब में आम लोगों को तंग करने के आरोप तक जड़ डाले। दरअसल ऊना थाना क्षेत्र के तहत एक भुतपूर्व सैनिक ने करीब 7 माह पूर्व ऊना पुलिस को धोखाधड़ी के एक मामले की शिकायत सौंपी थी लेकिन मामले पर कार्रवाई न होते देख आज भुतपूर्व सैनिक ने विधायक सतपाल रायजादा के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाया, जिसके बाद सतपाल सिंह रायजादा ने केस से संबंधित जांच अधिकारी को फोन कर मामले में उचित कार्रवाई के लिए कहा तो फोन पर ही विधायक और जांच अधिकारी के बीच बहस हो गई। इसके बाद गुस्साए सतपाल रायजादा सदर थाना ऊना पहुंचे और पुलिस पर जमकर अपना गुबार निकाला।

विधायक एसएचओ से लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग उठाते रहे, जबकि एसएचओ उनको पुलिस पर दबाव डालने के आरोप जड़ते रहे। इसी बीच सतपाल रायजादा फोन पर उनसे बहस करने वाले जांच अधिकारी को सामने लाने की मांग पर अड़ गए। जांच अधिकारी के पहुंचते ही रायजादा गुस्से में आ गए और मामले में कार्रवाई न करने की बात पर सवाल किए। इसी बीच दोनों में कुछ देर के लिए बहस शुरू हो गई, जिसके चलते माहौल काफी गर्माया गया लेकिन थाना प्रभारी सर्वजीत सिंह के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

मामला कुछ शांत होने के बाद विधायक ने जांच अधिकारी से मामले पर कार्रवाई तय सीमा में करने की बात कही। इस दौरान रायजादा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक भूतपूर्व सैनिक जो सारी जिदंगी सरहद पर रहकर लोगों की रक्षा करता है लेकिन पुलिस द्वारा इन लोगों की भी सुनवाई नहीं की जा रही और अगर इस मामले में पुलिस से बात की जाती है तो उलटा इन्हीं को डराते धमकाते हैं। रायजादा ने कहा कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई न हुई तो धरने पर बैठने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से आम लोगों को बिना वजह तंग किया जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News