जब जंगली बिल्ली के बच्चों को तेंदुए के शावक समझ बैठे लोग

Saturday, May 09, 2020 - 09:34 PM (IST)

भराड़ी (ब्यूरो): बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हटवाड़ के गांव देहरा में जंगली बिल्ली के 3 बच्चे मिले हैं, जिन्हें देखकर लोगों में खलबली मच गई। स्थानीय लोगों ने जंगली बिल्ली के बच्चों को तेंदुए के शावक समझ लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय स्थानीय निवासी सावित्री देवी घास काटने गई थी। अचानक उसे कुछ गुर्राने की आवाज सुनाई दी और वह उस आवाज को सुनते हुए उस तरफ  पहुंची तो देखा कि 3 बिल्ली की तरह दिखने वाले शावक वहां झाड़ियाें में हैं। उसने आसपास काम रहे लोगों को बुलाया। लोगों ने उन्हें तेंदुए के शावक समझ लिया। लोगों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान प्रोमिला देवी को दी।

प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर भराड़ी के रेंज ऑफिसर निशीथ कुमार मिश्रा व गार्ड ममता मौके पहुंचे। वन विभाग रेंज ऑफिसर निशीथ मिश्रा ने बताया कि इन शावकों की फोटो व जीपीएस लोकेशन वाइल्ड लाइफ  एक्सपर्ट को भेजी गई थी। एक्सपर्ट ने बताया कि ये जंगली बिल्ली के शावक हैं और ऐसा लग रहा है कि इनका जन्म करीब एक सप्ताह पहले हुआ है। फिर भी इनकी पूरी जांच पड़ताल के लिए रात को वन विभाग ने शावकों को खेत में ही अपनी निगरानी में सुरक्षित रखा है। हो सकता है कि इन शावकों की मां इन्हें लेने आए।

Vijay