जब भीड़ में पिस रही बुजुर्ग महिला को CM तक ले गए OSD धर्माणी

Sunday, Feb 04, 2018 - 12:35 AM (IST)

धर्मशाला: धर्मशाला सचिवालय में कैबिनेट की बैठक चल रही थी तो बाहर गलियारों में भीड़ में धक्के खा रही एक बुजुर्ग महिला दीवार के साथ सटी हुई राहत तलाश रही थी। इस बुजुर्ग महिला का नाम कांतो देवी था और वह शाहपुर से दवाई खरीदने के लिए सी.एम. से मदद हासिल करने की चाहत लिए धर्मशाला पहुंची हुई थी। मगर राहत की आस में इन बजुर्ग महिला को भीड़ की आफत से दो-चार होना पड़ा। सी.एम. जैसे ही कैबिनेट की बैठक के बाद बाहर निकल कर अपने ऑफिस में पहुंचे तो अम्मा जी के लिए मुश्किलें और बढ़ गईं। 

भीड़ को चीरते हुए बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे धर्माणी
भीड़ में जब उक्त बुजुर्ग महिला चारों तरफ से पिस रही थी तो अचानक इन पर मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. महिंद्र धर्माणी की नजर पड़ी। उन्होंने भीड़ को चीरते हुए सीधे कांतो देवी तक रास्ता बनाया और उनके पास जाकर पूछा कि वह किस वजह से यहां पहुंची हैं? जिस पर बुर्जुग महिला ने धर्माणी को बताया कि वह बीमार है और बाजू में चोट के कारण उनको बेहद दर्द है। दवाई के लिए सी.एम. से मदद चाहती है। इतना सुनना था कि धर्माणी ने बिना कोई पल गंवाए बुर्जुग महिला की बाजू थामी और भीड़ से बचाते हुए सी.एम. तक ले गए। भीतर जाकर बुर्जुग महिला को राहत मिली तो बाहर धर्माणी के लिए उसने दुआओं का खजाना खोल दिया।