कुल्लू में कोरोना के डर से ब्यास नदी में कूदा नेपाली युवक

Monday, Mar 23, 2020 - 04:46 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कोराना वायरस का खौफ अब लोगों में इतना ज्यादा हो गया है कि वे अपनी जान लेने लगे हैं। मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का है। भुंतर में कोरोना वायरस होने के डर से एक नेपाली युवक ब्यास नदी में कूद गया। कुछ दूरी तक बहने के बाद युवक खुद ही बाहर आ गया। स्थानीय लोगों ने भी युवक को बचाने में मदद की। नदी से बाहर आने पर युवक ने बताया कि उसने कोरोना वायरस के डर से छलांग लगाई है। बस इतना सुनते ही सभी लोग वहां भाग गए। उसके बाद युवक भी मौके से भाग गया।

वहीं पुलिस अधिकारी नाग देव ने बताया कि एक युवक ने सुबह 8 बजे के करीब नदी में कोरोना वायरस के डर से छलांग लगाई था, जिसे सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान कर्ण बहादुर ( 22) पुत्र वीर बहादुर के रूप में की गई है, जिसकी पूरी जांच करने के बाद उसे नेपाली समुदाय के प्रधान कन्हैया चौधरी के हवाले कर दिया है।

Vijay