जब इलाज के बिना ही लौट गए सैंकड़ों मरीज वापिस, जानने के लिए पढ़ें खबर

Friday, Aug 18, 2017 - 12:11 PM (IST)

कुल्लू : दर्द और बीमारी से परेशान लोगों को जल्द इलाज मिले व उनकी बेहतर स्वास्थ्य जांच हो सके इसलिए लोग दूरदराज क्षेत्रों से भी भागे-भागे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचते हैं लेकिन यहां आकर जब उन्हें यह पता चलता है कि उनका इलाज करने वाला डॉक्टर तो अस्पताल में मौजूद ही नहीं है तो उनकी पीड़ा और बढ़ जाती है। ऐसा ही वाक्या आज वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पेश आया जब इलाज के लिए पहुंचे सैंकड़ों मरीजों को बिना जांच करवाए हुए वापस लौटना पड़ा। क्षेत्रीय अस्पताल में बच्चों के विशेषज्ञ, आर्थो व त्वचा रोग से संबंधित विशेषज्ञ छुट्टी पर होने से लोगों का घंटों का इंतजार व्यर्थ हो गया। अपने बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची बनोगी की दुर्गा ने बताया कि वह सुबह से डॉक्टर के इंतजार में बैठी रही लेकिन कुछ घंटों बाद पता चला कि डॉक्टर साहब आज नहीं आएंगे। त्वचा रोग की जांच के लिए आई सुनीता, विमला, कृष्णा देवी, अंजली व सूरत मणी आदि ने बताया कि वह बड़ी उम्मीद लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचे थे जिसके लिए उन्होंने अपने अन्य कार्यों को भी टाल दिया परन्तु यहां आकर उन्हें निराशा ही हुई है। इतना ही नहीं क्षेत्रीय अस्पताल में मैडीकल स्पैशलिस्ट का एक ही पद भरा गया है तथा वर्तमान में इस पद पर डा. नितेश अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिन्हें दिन के समय राऊंड पर जाना पड़ता है। सैंकड़ों लोगों को देखने के बाद डा. नितेश ओ.पी.डी. में पहुंचते हैं लेकिन तब तक कई मरीज थक कर वापस लौट चुके होते हैं या फिर निजी क्लीनिकों का रुख करने को मजबूर हो जाते हैं।

जल्द ही डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरा जाए
कुल्लू शहर के लोगों वीरेंद्र, सुरेश, कालू, संजय, मोनू, चमन, टी.डी. ठाकुर, सौरभ, अंकुश, विजय प्रकाश, रोहित वर्मा, विशाल उपाध्याय व शमेंद्र अवस्थी आदि का कहना है कि हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की स्वयं अपनी समस्याएं ही हल नहीं हो पा रही हैं। अस्पताल का आलीशान भवन विशेषज्ञ डॉक्टरों के बिना शोपीस बनता जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि जनहित को देखते हुए प्राथमिकता के तौर पर अस्पताल में चल रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरा जाए।