जब विभाग का कर्मचारी ही चुराए तो जनता की प्यास कौन बुझाए

Friday, Jun 08, 2018 - 10:16 PM (IST)

फतेहपुर: कहते हैं जब बाड़ की फसल को खाना शुरू कर दे तो किसी और क्या उम्मीद की जा सकती है। कुछ ऐसा ही वाकया आई.पी.एच. विभाग में देखने को मिला है। यहां विभाग के एक कर्मचारी को अवैध तरीके से पानी की चोरी करते हुए पकड़ा गया है। एक तरफ जहां विभाग पानी की चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रहा है तो वहीं दूसरी ओर विभाग के अपने ही कर्मचारी पानी की चोरी में लगे हुए हैं।


बंड गांव में पेश आया मामला
जानकारी के अनुसार आई.पी.एच. विभाग ने क्षेत्र में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए मुहिम छेड़ रखी है। इसको लेकर विभाग के कर्मचारी घर-घर छापे मारकर अवैध तरीके से लगाए गए टुल्लू पंपों को जब्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को विभागीय अधिकारी के निर्देश पर कर्मी मुल्ख राज ने पंचायत कुटवासी के बंड गांव से अवैध तरीके से लगाए 2 टुल्लू पंप जब्त किए गए। इसमें एक टुल्लू पंप कर्मी के ही अपने विभागीय साथी प्रेम कुमार और दूसरा उसके भाई का है।


कर्मचारी की निष्पक्षता काबिलेतारीफ
कर्मी द्वारा दिखाई गई निष्पक्षता पर विभागीय अधिकारी ने तारीफ करते हुए कहा कि अगर सभी कर्मचारी मुल्ख राज की तरह विभाग के प्रति निष्पक्ष बनें तो पानी को व्यर्थ होने से बचाया जा सकता है।

Vijay