जब मन्नत पूरी होने पर बाइक लेकर मां नयना के दरबार पहुंचे श्रद्धालु

Wednesday, May 16, 2018 - 10:05 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयनादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला जब पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के तहत पडऩे वाले अमलोह निवासी देवेंद्र व सन्नी बाइक लेकर माता के  दरबार के बाहर आ पहुंचे। जहां आम श्रद्धालुओं को इतनी पौडिय़ों को खाली हाथ चढऩे में काफी मशक्कत करनी पड़ती है, वहीं ये श्रद्धालु बाइक को पकड़ कर पौडिय़ों पर चढ़ाकर मंदिर के मुख्य द्वार के पास आ पहुंचे तो वहां पर इन श्रद्धालुओं को देखने के लिए स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया।


मंदिर न्यास ने सम्मानित किए श्रद्धालु
श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने मां से एक मन्नत मांगी थी जिसके पूरा होने के बाद वे माता के दरबार बाइक पर ही पहुंचेंगे। हालांकि वे बाइक माता के दरबार के अंदर ले जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया क्योंकि बाइक माता के दरबार के अंदर नहीं जा सकती थी, जिसके बाद उन्होंने माता के मंदिर में माथा टेका। मंदिर न्यास की तरफ  से मंदिर न्यास कर्मचारी प्रधान सुनील कुमार, अनिल शर्मा, अरविंद और पुजारी ललित मोहन, शशांक गौतम और अन्य प्रतिनिधियों ने उन्हें माता की चुनरी व प्रसाद देकर सम्मानित भी किया।

Vijay