कुम्हारहट्टी हाईवे पर खाई में गिरी गाय, हाइड्रोलिक मशीन से किया रैस्क्यू (Video)

Thursday, Oct 14, 2021 - 06:42 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में कुम्हारहट्टी हाईवे पर वीरवार को एक गाय खाई में गिर गई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रैस्क्यू कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त गाय हाईवे से नीचे खाई में गिकर बुरी तरह से घायल हो चुकी थी, ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा उसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वे उसे निकालने में असफल रहे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी, जिस पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय का उपचार किया। इसके बाद आपदा प्रबंधन, फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना मिलते सभी विभागों की टीमेें मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद खाई में गिरी गाय को हाइड्रोलिक मशीन के माध्यम से रस्सों से बांधकर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद गाय को माता बालासुंदरी गौसदन भेज दिया गया। रैस्क्यू ऑप्रेशन में नगर परिषद सहित स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग किया। लोगों ने खाई में गिरी गाय को सुरक्षित निकालने पर मौके पर मौजूद सभी विभागों की टीमों का आभार जताया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay