जब रात के अंधेरे में शराब का ठेका खोलने आया ठेकेदार भागने पर हुआ मजबूर

Thursday, May 11, 2017 - 12:05 AM (IST)

स्वारघाट: विकास खंड स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत कुटैहला के गांव थापना में रात के अंधेरे में शराब का ठेका खोलने गए ठेकेदार व उसके कर्मचारियों को गांव के लोगों ने भगा दिया। बता दें कि उक्त गांव में गत माह भी शराब कारोबारी ठेका खोलने की फिराक में था लेकिन गांव के लोगों के विरोध के चलते वहां पर ठेका खोलने में नाकामयाब रहा था। ठेकेदार शायद यह सोचकर कि अब लोग शांत हो गए हैं रात के अंधेरे में दोबारा शराब से भरी गाड़ी के साथ गांव थापना पहुंचा। जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला तो सभी ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर पहुंचकर विरोध करना शुरूकर दिया। लोगों के आगे ठेकेदार के कर्मचारियों की एक न चली। मजबूरन उनको बिना ठेका खोले ही अपना सामान लेकर वापस जाना पड़ा। 

.....तो कुछ भी करते सकते हैं ग्रामीण
गांव थापना में ग्राम पंचायत कुटैहला के उपप्रधान बालकृष्ण ठाकुर, रंगी राम, तेलू राम, सुरेश कुमार, रतन लाल, रमेश चंद तथा भाग सिंह सहित कई लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त शराब कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो ग्रामीण इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त शराब कारोबारी को मनमर्जी से ठेका खोलने से रोका जाए अन्यथा सभी ग्रामीण जिला मुख्यालय में धरना देने से भी गुरेज नहीं करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।