जब खेल मुकाबलों व कैबिनेट मंत्री के भाषण के दौरान खाली पड़ी रहीं कुर्सियां

Tuesday, Oct 02, 2018 - 09:53 PM (IST)

हरोली: हरोली के सलोह स्थित स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय खेल मुकाबलों के अंतिम दिन खिलाड़ियों सहित अन्य लोग खासे परेशानी में दिखाई दिए। कार्यक्रम की लेटलतीफी व बद इंतजाम इसका कारण रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री के भाषण के दौरान पंडाल में लगाई गई कुर्सियां तक खाली ही दिखाई दीं, जिन पर बिठाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों को बार-बार निर्देश दिए गए लेकिन कुछ देर बैठने के बाद विद्यार्थी फिर से उठकर चले जाते दिखाई दिए। मंगलवार शाम 5 बजे तक चले समापन कार्यक्रम पर प्रदेशभर से आए खिलाड़ी व उनके प्रबंधक कानाफूसी तक करते रहे क्योंकि उन्हें दूर पहुंचना था।

समापन कार्यक्रम में उस समय स्थिति बड़ी अजीब दिखाई पड़ी जब खिलाड़ियों के समीप लगाई गई आगे की कुर्सियां खाली ही रह गईं। गौरतलब है कि यह राज्य स्तरीय खेल मुकाबले शुभारंभ से ही चर्चा में रहे, जब मुख्यातिथि द्वारा झंडा ही उलटा फहरा दिया गया था जोकि मात्र आयोजकों व प्रबंधकों की गलती के कारण हुआ था। अब देखना यह है कि झंडा उलटा फहराने के मामले में उच्चाधिकार्यों की ओर से क्या कार्रवाई होगी।

Vijay