जब वोट के लिए सड़क पर लेटता नजर आया प्रधान पद का प्रत्याशी

Sunday, Dec 27, 2020 - 09:48 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): प्राण जाएं पर कुर्सी न जाए। जी हां, सतयुग से शुरू हुआ प्राण जाएं पर वचन न जाए दोहा अब कलियुग में प्राण जाएं पर कुर्सी न जाए के सत्य वचन में तबदील हो गया है। अब इसी कुर्सी के चक्कर में एक प्रधान पद का प्रत्याशी बीच सड़क पर ही लेट गया और बोला कि वाहन आगे तभी जाने दूंगा जब सभी गांववासी यह प्रण लें कि वे चुनावों में वोट उसी को देंगे। मामला स्वारघाट की एक ग्राम पंचायत का है, जहां कई दफा प्रधान पद का चुनाव जीत चुके उम्मीदवार को पिछले पंचायत चुनावों में मतदाताओं ने पलकों से उतार कर हार का आईना दिखा दिया और इस बार भी अपनी स्थिति बिगड़ती देख जनाब सड़क पर लोटते नजर आए।

हुआ यूं कि जब गांववासियों ने गांव की सड़क के दुरुस्तीकरण के लिए जेसीबी मंगवाई तो गांव का ही प्रधान पद के लिए खड़ा उम्मीदवार बीच सड़क पर लेट गया और लोगों से बोला कि सड़क के लिए दी गई उसकी भूमि से मशीन आगे तभी जाएगी जब सभी गांववासी उसके पक्ष में मतदान करने का वायदा करेंगे। जब गांववासियों ने नए प्रत्याशी को मौका देने की बात कही तो लेटे उम्मीदवार ने खुद की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर दी और बोला कि ऐसे तो जनता भी बार-बार नरेंद्र मोदी के रूप में भाजपा को ही चुन रही है। यदि आप मुझे एक बार फिर चुन लोगे तो भैया आपका क्या जाएगा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया, जिसके बाद बेचारा प्रधान पद का प्रत्याशी लोगों से वोट मांगने की बजाय पंचायत में लोगों के बीच वायरल वीडियो की ही सफाई देते नहीं थक रहा है।

Vijay