जब अपनी मां का Birth Certificate लेने MC शिमला पहुंची ब्रिटिश महिला

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 10:19 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): ब्रिटिश की एक महिला अपनी मां का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नगर निगम शिमला पहुंची। ब्रिटिश महिला जिलीयन अपनी मां पीएम सावेयर का जन्म प्रमाण पत्र लेने शनिवार को नगर निगम शिमला के कार्यालय पहुंची। इस दौरान उसने नगर निगम की सीएचओ डॉ. सुरेखा चोपड़ा से मुलाकात कर अपनी मां का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस दौरान जिलीयन काफी खुश नजर आईं और उसने इसके लिए सीएचओ का आभार व्यक्त किया।

पीएम सावेयर का जन्म वर्ष 1914 में शिमला में हुआ था और उस समय नगर निगम शिमला में सावेयर का नाम पंजीकृत किया गया था। वर्षों बीत जाने के बाद सावेयर की बेटी जिलीयन अपनी मां का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने शिमला नगर निगम पहुंची। नगर निगम शिमला की सीएचओ डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि ब्रिटिश महिला जिलीयन ने उन्हें बताया कि शिमला से अपनी मां के इस संबंध को देखते हुए यहां तक पहुंची और एक मौलिक अधिकार होने के नाते वह नगर निगम शिमला अपनी मां का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News