मास्क पहनने के लिए कहा तो करा दिया स्थानांतरण

Thursday, May 14, 2020 - 03:32 PM (IST)

घुमारवीं : देश में महामारी के खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का जहां सम्मान किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इन योद्धाओं को हतोत्साहित किया जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में घुमारवीं पुलिस स्टेशन में अपनी सेवाएं दे रहे कांस्टेबल अजय कुमार को ट्रांसफर करने का है। कांस्टेबल अजय कुमार को घुमारवी से गड़ामोड़ सिर्फ इसलिए स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि कुछ दिन पहले इन्होंने घुमारवीं बाजार में शॉपिंग कर रहे स्थानीय विधायक के बेटे को मास्क पहनने के लिए कहा था। 

विधायक का बेटा बिना मास्क पहने घूम रहा था। इस बात से तिलमिलाए विधायक का बेटा पुलिस कांस्टेबल से उलझ पड़ा और बहसबाजी की। अपनी राजनीतिक पहुंच बताने लगा और कांस्टेबल को जिला से बाहर स्थानांतरित करने की धमकी भी दे डाली। स्थानीय विधायक ने कांस्टेबल को घुमारवीं पुलिस स्टेशन से गड़ामोड़ स्थानांतरित करवा दिया। विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा की पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई करे। पुलिसकर्मी को डेपुटेशन पर भेजा गया है जो विभाग का अपना मामला है। मेरा इससे कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है, पुराने मामले को डेपुटेशन से जोड़ कर छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने कहा की विधायक अपने बेटे की गलती छिपाने के लिए 24 घंटे जान पर खेल कर ड्यूटी देने वालों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने कहा की अभी तबादले हो नहीं सकते, इसलिए पुलिस कर्मी को प्रताड़ित करने के लिए उसे डेपुटेशन पर भेज दिया गया।
 

Edited By

prashant sharma