जब भैंस के पेट से निकला अजीबोगरीब कटड़ा, डॉक्टरों की टीम हुई हैरान (Watch Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 04:40 PM (IST)

ज्वाली (ब्यूरो): जिला कांगड़ा के उपमंडल जवाली के पपाहन गांव में प्रीतम चंद पुत्र बेली राम के घर में 10 लीटर दूध देने वाली भैंस ने एक अजीबोगरीब कटड़े को जन्म दिया है। यह देखकर ऑप्रेशन करने आई डॉक्टरों की टीम भी हैरान रह गई। जानकारी के अनुसार इस कटड़े को जन्म दे पाना भैंसे के लिए काफी मुश्किल था क्योंकि कटड़े के 2 मुंह, 2 पूंछ थी जोकि जन्मजात से ही भैंस के पेट में जुड़े हुए थे।
PunjabKesari, Calf Image

इस दौरान डॉ. उपेंद्र कुमार सहायक निदेशक ऊना, डॉक्टर संजीव शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी चम्बा, मानव गुलेरिया भरमाड़, डॉ. अजय मेहरा पशु औषधियोजक ढन, डॉक्टर कुलविंदर सिंह पपाहन, डॉ. धीरज कुमार भगलाड़ सहित डॉक्टरों की टीम ने भैंस का ऑप्रेशन कर कटड़े को पेट से बाहर निकाला। यह ऑप्रेशन लगभग 5 घंटे तक चला।
PunjabKesari, Doctor Upender Kumar Image

डॉ. उपेंद्र कुमार सहायक निदेशक ऊना ने बताया कि ऐसे मामले लाखों में एक होते हैं। उन्होंने बताया कि इस ऑप्रेशन को 5 घंटे लगे। वही भैंस के मालिक प्रीतम सिंह कलेर ने डॉ. उपेंद्र कुमार की टीम ने जमकर सराहना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News