जब बच्ची के गले में फंस गया 5 रुपए का सिक्का, पी.जी.आई. रैफर

Sunday, Dec 23, 2018 - 03:28 PM (IST)

चिंतपूर्णी: चिंतपूर्णी बाजार में एक भीख मांगने वाली 5 साल की बच्ची ने गलती से 5 रुपए का सिक्का निगल लिया, जिससे उसकी जान पर बन आई। बच्ची के परिवार के सदस्य आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए चिंतपूर्णी अस्पताल ले आए लेकिन सिक्के के लड़की के गले के बीच में फंसने के कारण उसकी हालत को देखते हुए डाक्टर ने बच्ची को ऊना अस्पताल के लिए गले के डाक्टर के पास रैफर कर दिया। मामले की पुष्टि चिंतपूर्णी अस्पताल के डाक्टर रुबीन ने की है।

जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी बाजार में सुबह जब कबाड़ बेचने वालों की 5 साल की लड़की पैसे मांग रही थी तो उसने 5 रुपए का सिक्का मुंह में डाल लिया जोकि उसके गले में जाकर अटक गया। पहले तो परिवार के लोगों ने गले से सिक्का निकालने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो बच्ची को चिंतपूर्णी अस्पताल ले आए लेकिन सिक्का गले से काफी नीचे उतर गया था इसलिए डाक्टरों ने पीड़ित बच्ची को ऊना अस्पताल में गले के डाक्टर को दिखाने की सलाह दी। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चिकित्सक ने उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया।

Vijay