जब भाजपा की बैठक में 2 युवा नेताओं में हाे गई बहसबाजी

Thursday, Sep 03, 2020 - 08:08 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): भारतीय जनता पार्टी मंडल कांगड़ा की ग्राम केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें पूर्व विधायक संजय चौधरी, सुरिंदर काकू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम चौधरी, जिला महामंत्री रमेश बराड़, नीतु दामीर जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव विरेंद्र चौधरी, रमेश मैहशी मनोनीत मंडल सदस्य, मंडल महासचिव अशोक खैरा, रजनीश इत्यादि अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक ग्राम केंद्र प्रभारियों को बुलाकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के लिए बुलाई गई थी, लेकिन बैठक के दौरान माहौल उस समय गरमा गया जब 2 युवा नेता आपस में बहसबाजी पर उतर आए तथा बैठक के मुद्दे को भुला कर सभी उस बहसबाजी को सुलझाने में लगे रहे। बैठक के कई नेताओं ने इसे शर्मनाक वह निंदनीय कहा। इस संबंध में जब जिला महामंत्री एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश बराड़ ने बताया कि 2 युवा आपस में बैठक के मुद्दे को छोड़ आपस में उलझने लगे, जो कि शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्यकर्ता को कोई बात करनी है तो भाजपा एक परिवार है सभी को आपसी भेदभाव को छोड़कर सुलझानी चाहिए।

Jinesh Kumar