20 जुलाई को ऊना में थम जाएंगे 5000 मालवाहक वाहनों के पहिए

Monday, Jul 16, 2018 - 04:50 PM (IST)

ऊना(अमित):ऊना में 20 जुलाई को ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल में पांच हजार मालवाहक वाहनों के पहिए थम जाएंगे। ट्रक ऑप्रेटर यूनियन ने अपनी हड़ताल को सिरे चढ़ाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इस हड़ताल में जिला ऊना की तमाम मालवाहक वाहनों की यूनियनें हिस्सा लेंगी और कोई भी मालवाहक वाहन सड़क पर नहीं दौड़ेगा। हिमाचल ट्रक यूनियन संघ के उपप्रधान अविनाश मैनन ने कहा कि ऑल इंडिया ट्रक ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की ओर से मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिला ऊना में कोई भी मालवाहक ट्रांसपोर्टर कार्य नहीं करेगा और हड़ताल में भाग लेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ट्रक ट्रांसपोर्ट विरोधी नीतियों के चलते इस वर्ग को कुचल कर रख दिया। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पहले थर्ड पार्टी की इंश्योरेंस 15 हजार होती थी, जो कि अब बढ़ाकर 38 हजार कर दी गई है।
 
सरकार की ओर से टोल टैक्स बैरियर तो लगा दिए गए हैं, इन बैरियरों पर कब से कब तक शुल्क देना होगा अंकित नही किया गया है। जिसके चलते ट्रक ऑपे्रटर वर्षो से इन बैरियरों पर अपना शुल्क जमा करवा रहे हैं और इन बैरियरों को बंद नही किया जा रहा है। इतना ही नही अब ट्रांसपोर्टरों को इनकम टैक्स के दायरे में ले लिया गया है। जिसके चलते टनों के हिसाब से इनकम टैक्स वसूल किया जा रहा है। अविनाश मेनन ने कहा कि अब सरकार की ट्रांसपोर्टर विरोधी नीतियां इस कद्र हावी हो गई हैं कि अब उनके सब्र का बांध टूट गया है। जिसके चलते उन्होंने इस राष्ट्र व्यापी हड़ताल में कूदने का फैसला लिया है। 


 

kirti