अग्निपथ योजना व भर्ती रद्द होने के खिलाफ युवाओं ने जसूर में जाम किया राजमार्ग

Friday, Jun 17, 2022 - 11:14 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में तथा पुरानी भर्ती को रद्द करने के खिलाफ इस जनपद के युवा पहले राष्ट्रीय राजमार्ग जसूर में इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे तो बाद में रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर पत्थर व गार्डर रखकर अवरोध पैदा किया। राजमार्ग पर करीब 2 घंटे चक्का जाम रहा, जिस कारण दोनों दिशाओं में वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं तथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन में युकां कार्यकर्ता भी शामिल रहे जिन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाया। राष्ट्रीय राजमार्ग से जब करीब 12 बजे पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों से हटाया गया तो यह बगल में स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर एकत्रित हो गए। 

इस दौरान आसपास के कस्बों के युवा भी आ पहुंचे, जिन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए पत्थरों व गार्डरों को रेलवे पटरी पर रखने की कवायद शुरू कर दी। पुलिस के इस स्थल पर पहुंचने के बाद यह युवा यहां से भाग निकले जबकि कुछ एक को पुलिस द्वारा पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस बल एएसपी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सक्रिय रहे तथा किसी अप्रिय घटना को होने से पूरा बचाव किया। इस प्रदर्शन के दौरान यहां जसूर में पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने केंद्र सरकार की कथित भर्ती नीति की जमकर भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही का परिचय देते हुए आक्रोश व्यक्त कर रहे युवा वर्ग को डंडे के बल पर डरा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है। युवा वर्ग का भविष्य को अंधकारमय बनाया जा रहा है। सरकार सेना में भर्ती नीति पर पुनर्विचार करे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay