160 मरला भूमि पर गेहूं चढ़ी आग की भेंट

Monday, Apr 30, 2018 - 08:33 PM (IST)

इंदौरा  (अजीज): सोमवार को उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत मलाहड़ी में 2 किसान भाइयों की मेहनत उस समय राख में बदल गई, जब अचानक उनके द्वारा काटकर रखी गई गेहूं की गठरियों को आग लग गई। प्राप्त जानकारी को अनुसार मलाहड़ी के राजीव व संजीव दोनों भाइयों ने लगभग 320 मरला भूमि में गेहूं की बिजाई की हुई थी, जिसमें से 160 मरला भूमि की कटाई कर गठरियां बनाकर रखी गई थीं और थ्रैसिंग कर गेहूं निकाली जा रही थी कि अचानक साथ रखी उक्त गठरियों में आग लग गई, जिससे न केवल गेहूं की गठरियां जलकर राख हो गईं, बल्कि निकाली गई गेहूं भी जल गई, जिससे उनको हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि आग कैसे लग गई। प्रभावितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

ऐसा कोई आवेदन नहीं आया है। यदि आवेदन आएगा तो संबंधित पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार उचित मुआवजा प्रभावितों को दिया जाएगा।
ज्ञान चंद भारद्वाज, तहसीलदार इंदौरा

Kuldeep