तारों से निकली चिंगारी ने बरपाया कहर, 25 कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल राख

Friday, Apr 26, 2019 - 07:07 PM (IST)

ऊना (सुरेंद्र): शुक्रवार को गांव जनकौर में 25 कनाल के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अचानक आग लग गई। इस आग से रणजीत सिंह निवासी पंजावर का लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। रणजीत सिंह ने बताया कि उसने गांव जनकौर में खेत ठेके पर लिए हुए थे और गेहूं की फसल की बिजाई की हुई थी। आज तेज हवाओं के चलते खेतों के ऊपर से गुजरती विद्युत तारों के शॉर्ट होने से निकली आग की चिंगारियां खेत में खड़ी फसल पर जा गिरीं और आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया।

उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल काट रहे प्रवासी लोगों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तेज हवाओं की वजह से आग ने देखते ही देखते 25 कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर स्वाह कर दिया। इस घटना में करीब सवा लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी उक्त स्थल पर  पहुंची लेकिन खेतों में गाड़ी के निकलने की जगह न होने की वजह से गाड़ी घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई। गांव के प्रधान जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि आग से काफी नुक्सान हुआ है।

Vijay