कोरोना योद्धाओं का ये कैसा सम्मान, हेल्थ वर्कर ने दर्ज कराई शिकायत

Thursday, May 20, 2021 - 06:41 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : कोरोना संक्रमण के बीच जहां हेल्थ वर्कर व आशा वर्कर अपनी जान हथेली पर रख संक्रमितों का ख्याल रख रही हैं। वहीं कुछ लोग इन हेल्थ वर्कर्स व आशा वर्कर्स के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते। फतेहपुर विधानसभा के तहत पड़ते रैहन छतर इलाके में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां ना केवल आशा वर्कर के साथ बतमीजी की गई बल्कि वार्ड मेम्बर और स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फीमेल हेल्थ वर्कर के साथ भी अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। छतर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आशा वर्कर त्रिशला देवी ने बताया कि गांव के एक कोरोना संक्रमित महिला कॉन्स्टेबल के घर उसका हाल पूछने और उनके दस्तखत करवाने गई थी। वहां पहले तो महिला ने किसी भी प्रकार के दस्तखत करने के लिए मना कर दिया उसके बाद फोन पर हेल्थ वर्कर्स को जातिसूचक शब्द कह डाले। 

वहीं वार्ड मेम्बर रीना शर्मा ने भी बताया कि कोरोना संक्रमित महिला के घर पर निर्माण कार्य चला था, जब उन्होंने संक्रमित महिला के परिजनों को कार्य बंद करने के लिये कहा तो उन्होंने मेरे साथ भी अभद्र भाषा का उपयोग किया और उनके साथ भी बतमीजी की। इस बारे में जब छतर में तैनात फीमेल हेल्थ वर्कर विजय लक्ष्मी ने बताया कि प्रोटोकॉल के हिसाब से महिला के घर पर आशा वर्कर और वार्ड मेंबर को भेजा गया था लेकिन वहां सहयोग करने की बजाए उनके साथ बतमीजी की। हेल्थ वर्कर ने बताया कि उसके बाद उनसे भी अभद्र भाषा मे बात की गई ओर जातिसूचक शब्द कहे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीएमओ डॉ रंजन मेहता को सूचित कर दिया गया है। विजय लक्ष्मी ने पुलिस चैकी रेहन में इस मामले में शिकायत दर्ज करवा दी है। विजय लक्ष्मी राज्य अनुसूचित जाति की महिला कर्मचारी प्रधान, गुरु रविदास महासभा राज्य प्रधान व स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक् फतेहपुर की प्रधान है। इस मामले पर जब बीएमओ फतेहपुर डॉ रंजन मेहता से फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें हेल्थ वर्कर विजय लक्ष्मी का फोन आया और सारे मामले के बारे बात की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी दिनरात जनता की सेवा में लगे है। सभी को स्वास्थ्य कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने हेल्थ वर्कर को जातिसूचक शब्द कहे जाने ओर आशा वर्कर्स के साथ बदसलूकी करने पर दुख प्रकट किया।
 

Content Writer

prashant sharma