Watch video: क्या हैक हो सकती है EVM, इस शख्स ने नेताओं को मैसेज कर किया ये दावा

Wednesday, Nov 22, 2017 - 12:56 PM (IST)

शिमला: एक बार फिर ये बहस शुरू हो गई है कि क्या ईवीएम मशीन हैक हो सकती है। एक शातिर शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने हिमाचल में कई नेताओं को मैसेज कर ये दावा किया कि वो ईवीएम हैक कर सकता है। बदले में इस शख्स ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से 10 लाख रुपए की मांग की। कुछ नेताओं ने इस शख्स की शिकायत चुनाव आयोग से की और मैसेज भी सबूत के तौर पर पेश किए। इसके बाद चुनाव आयोग ने शिमला पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने पुणे से अरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अब उसे शिमला लाया जा रहा है। इस शख्स की पहचान सचिन राठौर के तौर पर हुई है। वह आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा है और नामचीन कॉलेज का विद्यार्थी है।
 

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ा
जांच में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 4 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से नेताओं को मैसेज किए हैं। यह मोबाइल और सिम रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले अलग-अलग मजदूरों के थे, जो कुछ समय पहले चोरी हो गए थे। इन मजदूरों का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था। आरोपी इन्हीं नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था। स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई और काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। जल्द ही पुलिस इसे शिमला लाने का दावा किया कर रही है और पूछताछ के बाद ही पता चलेगा की कितने नेता फंसे हैं और कितनों ने पैसा दिया।