अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी को मिल चुके हैं 142 नैशनल-इंटरनैशनल अवार्ड

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 05:25 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश की जानी-मानी क्यूरेटेक ग्रुप की अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी हिमाचल की पहली ऐसी संस्था बन गई है जिसे सामाजिक कार्यों में 10 सालों से लगातार सेवाएं देने के लिए अब तक 142 नैशनल-इंटरनेशनल अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। सोसायटी के अध्यक्ष व क्यूरेटेक फार्मा ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला ने इस जानकारी को मीडिया के साथ सांझा किया है। बीबीएन में एक पत्रकार मिलन कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि सोसायटी को कुल 30 इंटरनैशनल, 9 नैशनल, 50 स्टेट लेवल व 43 अवार्ड, मैडल व प्रमाण विभिन्न संस्थाओं से समाज के लिए किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर मिल चुके हैं। वह इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि उनके बड़े भाई अमित सिंगला की याद में आरंभ की गई यह सोसायटी इतना अच्छा काम कर रही है।
PunjabKesari, Curetech House Image

उद्यमी सुमित सिंगला को हाल ही में दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड समिति मुंबई द्वारा हिमाचल चैप्टर का प्रैजीडैंट भी बनाया गया है व नैशनल-इंटरनैशनल लेवल पर इस सोसायटी को 3 देशों से डॉक्टरेट की उपाधि व 5 देशों ने एम्बैसेडर बनाया है। जिन 3 देशों ने डॉक्टरेट की उपाधि दी है, उनमें स्वीडन, प्रैजीडैंसी ऑफ अरविल नैटवर्क फॉर मीडिया पीस, बलकैनो फॉन्ट अजिटिका शामिल हैं। इन देशों ने हायर इंटरनैशनल होरनरी प्रमाण पत्र दिए हैं।

एम्बैसेडर अवार्ड देने वाली संस्था इंटरनैशनल एम्बैसेडर अवार्ड, ग्लोबल लिटरेरी फॉर्म फॉर ग्लोबल पीस गोल्ड मैडल, इंटरनैशनल फोरम फॉर क्रिएटिविटी मोरक्को, बिकीअफिंग पीस मैडल, यूनिवर्सल पीस फ्रैंडशिप एंड ब्रदरहुड एम्बैसेडर, हॉर्मोन बिजऩेस अकादमी नाइजीरिया, इंटरनेशनल स्टार बेस्ट प्रोफाइल फॉरएवर अवार्ड 2020 से भी गोल्ड स्टार ऑफ बुक अवार्ड से नवाजा गया है, इंटरनेशनल स्टार एक्सीलैंट अवार्ड 2020, गोल्ड स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनैशनल वल्र्ड रिकॉर्ड, एक्ससम्पपेल्लरी लीडरशिप यूएसए, पुरवार अचीवर फाऊंडेशन दिल्ली, आइकॉन पर्सनल्टी अवार्ड शामिल हैं। सोसायटी का नाम फोअप इंटरनैशनल में शामिल हो गया है।

बैस्ट लीडरशिप अवार्ड 2020, वर्ल्ड पीस आइकॉन ए एक आई आर ग्लोबल की ओर से पंजाब व हिमाचल के कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। वल्र्ड लिटरेरी (डब्ल्यूएलओ) ऑर्गेनाइजेशन अफ्रीका नैचुरल रिसोर्स एंड डिवैल्पमैन्ट की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ हार्मोनी, वर्ल्ड ट्री प्लांटेशन मिशन 2020 की ओर से बैस्ट नेचर अवार्ड, आर्ट एंड पोएट्री फॉर्म की ओर से ह्यूमन मैडल, मैरिटल आट्र्स फ्रैंडशिप अकादमी की ओर से डॉक्टरेट, नोबल प्राइज, ग्लोबल सिटीजन पीस फैडरेशन के ब्रांड एम्बैसेडर, इंटरनैशनल उमंग पीपूल के एम्बैसेडर, प्रैस इन्फॉर्मेशन व रीजनल आऊटरीच ब्यूरो, विश्व मानवाधिकार परिषद, इंटरनैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फिलीपींस, दी वर्ल्ड पीपूल बीटाय, महात्मा गांधी फाऊंडेशन ओडिशा की ओर से ग्लोबल रास्ट्रीय एम्बैसेडर सहित अन्य सैंकड़ों संस्थाओं ने प्रमाण पत्र से नवाजा है।

हरियाणा व पंजाब में भी जारी हैं सामाजिक कार्य

गौरतलब है कि अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों हरियाणा व पंजाब में भी पर्यावरण संरक्षण, गरीब बच्चों की शिक्षा, गरीब लड़कियों की शादी, जरूरतमंद लोगों की सहायता, गुरु का लंगर लगाने, प्राकृतिक आपदा, रक्तदान शिविर, मेडिकल कैम्प व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने जैसी गतिविधियों का संचालन कर रही है। कोविड-19 के 120 दिनों मे सोसायटी ने होम्योपैथी मेडिसिन, मास्क व सैनिटाइजर वितरण, गरीबो को भोजन वितरण, मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का योगदान देने का भी सराहनीय कार्य किया है। सोसायटी सदैव प्राकृतिक आपदा के दौरान सेवा कार्यो हेतु तत्पर रहती है।

बीबीएन सहित तीनों राज्यों में लगाए 50 हजार से अधिक पौधे

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन सहित 3 राज्यों को साफ व स्वच्छ वातावरण देने के मकसद से अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी द्वारा अब तक 50 हजार से अधिक पौधे लगाने का दावा है। इसके अतिरिक्त बद्दी में 3 बड़े पार्कों के रखरखाव का जिम्मा भी इसी संस्था द्वारा उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News