राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के बाद स्कूल पहुंची शिवांगी, अध्यापकों ने ऐसे किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 09:29 PM (IST)

नंगल जरियालां (दीपक): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनारी की स्वयंसेवी शिवांगी का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर सोमवार को स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ ने प्रधानाचार्य समीर राणा की अगुवाई में पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया, साथ ही उसका मुंह मीठा करवाया। गौर रहे कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी की एनएसएस स्वयंसेवी शिवांगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौंदपुर बनेहड़ा में राज्य स्तरीय प्री आरडी कैंप में बेहतर प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा था, जिसके चलते उसका चयन फाइनल आरडी कैंप के लिए हुआ था। शिवांगी ने शिमला के तत्तापानी में 18 से 27 जनवरी तक फाइनल आरडी कैंप में हिस्सा लेते हुए बढ़िया प्रदर्शन किया, जिसके दम पर उसका चयन राज्य स्तरीय रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ,जहां गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर को सलामी देने का गौरव हासिल किया। 

उधर, स्कूल पहुंचने पर शिवांगी ने इस सफलता का श्रेय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बलविंदर कुमार एवं अरुण राणा सहित प्रधानाचार्य समीर राणा एवं समस्त स्टाफ को दिया। प्रधानाचार्य समीर राणा ने कहा कि शिवांगी ने स्कूल के साथ-साथ इस क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है जिस पर उन्हें गर्व है। उन्होंने बताया कि शिवांगी में एक अच्छे विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी के सभी गुण हैं और उसने अपनी मेहनत के बल पर उक्त मुकाम हासिल किया है। उन्होंने शिवांगी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर इकॉनोमिक्स प्रवक्ता अरुणा राणा, पॉलिटिकल साइंस प्रवक्ता बलविंद्र कुमार, इतिहास प्रवक्ता सुनीता कुमारी, सुपरिन्टैंडैंट पवन शर्मा, क्लर्क अरुण, अंग्रेजी प्रवक्ता सूरज हांडा, एलए कमल व असिस्टैंट प्रिया उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News