भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिला वर्ग में ढलियारा तो पुरुष वर्ग में नालागढ़ ओवरऑल विजेता

Saturday, Sep 22, 2018 - 07:11 PM (IST)

इंदौरा : शनिवार को 3 दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज भारोत्तोलन महिला व पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में समापन हो गया। कार्यक्रम में इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुई जबकि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नालागढ़ के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल रत्न वर्मा विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक ने कॉलेज के युवा वर्ग को नशे के विरुद्ध अभियान चलाने की अपील की। वहीं वर्षा के कारण कार्यक्रम में व्यवधान पड़ा व पारितोषिक वितरण समारोह शाम को शुरु हुआ जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई।

प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में 152 भारोत्तोलकों ने दिखाया दमखम 

तीन दिन से चली इस प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में प्रदेश के 15 महाविद्यालयों से 58 महिला प्रतिभागियों सहित कुल 152 भारोत्तोलकों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में 20 विभिन्न भार वर्ग श्रेणियों के मुकाबले करवाए गए। जिसमें महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय ढलियारा ने 208 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया जबकि राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी 184 अंकों के साथ दूसरे व राजकीय महाविद्यालय देहरी 117 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। ऊधर पुरुष वर्ग भारोत्तोलन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नालागढ़ ने 231 अंक प्राप्त कर ओवरऑल विजेता की ट्राफी पर कब्जा जमाया तो राजकीय महाविद्यालय नदौन 207 अंको के साथ दूसरे व राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी 182 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

Jinesh Kumar