माप तोल विभाग ने की छापेमारी, 12 दुकानदारों के किए चालान

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 11:29 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : त्यौहारों के दिनों में माप तोल विभाग ने दुकानदारों पर छापेमारी करके उसका शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है। इसके लिए विभाग द्वारा कई दुकानों पर छापेमारी की तथा अनियमितताएं पाने पर उनके चालान काटे। माप तोल निरीक्षक राहुल सेठी ने बताया कि वर्तमान सप्ताह में कांगड़ा, धर्मशाला, नगरोटा बगवां, पठियार इत्यादि इलाकों में निरीक्षण किए गए जिसमें कुल 12 चालान काटे गए। चालान मुख्यतः मिठाई कम तोलने, डिब्बाबंद मिठाई, ड्राइफ्रूट, गिफ्ट पैक, नमकीन के पैकेट ऊपर जरूरी घोषणाएं अंकित न करने सहित अन्य पर चालान काटे गए। सेठी ने बताया कि त्योहारों के सीजन में उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा हेतु विशेष छापेमारी अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News