जंगल से लकड़ियां लाने गया था बुजुर्ग, एक हफ्ते बाद क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 05:08 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): जिले की बैली पंचायत के कस्सा माता मंदिर के पास एक बुजुर्ग का शव मिला है। शव की पहचान सुंदर सिंह (70)पुत्र बैसाखी राम निवासी गांव चुकरा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुंदर सिंह 11 दिसम्बर को लापता हुआ था। वह लकड़ियां लाने के लिए घर से सुबह जंगल की ओर निकला था, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटा। जब वह शाम को वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन भी परिजन अपने स्तर पर उसे ढूंढते रहे, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। 13 दिसम्बर को परिजनों ने पुलिस में बुजुर्ग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।

वहीं परिजन अपने स्तर पर उसे ढूंढ ही रहे थे। 18 जनवरी को जंगल में भेड़ बकरियां चराने गई महिला ने व्यक्ति का शव देखा तो ग्रामीणों को सूचित किया। ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान को बताया। पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव क्षत-विक्षत हालत में था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जंगली जानवरों ने शव को नौचा है। पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के बाद शव अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कॉलेज चम्बा ले गए। यहां पर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। इसकी पुष्टि एस.पी. अरूल कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News