धर्मशाला में वीकेंड कर्फ्यू का दिखा असर, बाजार रहे सूने

Sunday, May 02, 2021 - 12:02 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला कांगड़ा में कोविड-19 मरीजों के बढ़ते मामलों को लेकर वीकेंड कर्फ्यू का असर शनिवार को देखने को मिला। जिला भर में आवश्यक वस्तुओं दूध, फल-सब्जी तथा मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य दुकानें बंद रही। हालांकि जिला के कुछ स्थानों पर वीकेंड कफ्र्यू पर दुकानें खोलने की सूचना भी मिली। जिस पर पुलिस तथा प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर इन्हें बंद करवाया। जिला मुख्यालय धर्मशाला के कोतवाली बाजार में भी एक पिज्जा कंपनी द्वारा शनिवार को पिज्जा की होम डिलीवरी के लिए दुकान को खोला गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद कोतवाली व्यापार मंडल के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा इसको बंद करवाया। जिस पर कंपनी के अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वीकेंड कर्फ्यू पर सिर्फ आवश्यक खाद्य वस्तुओं व दवाईयों की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा लोगों की आवाजाही भी ज्यादा नहीं रही। निजी तथा सरकारी बसों के रूटों पर भी आम दिनों की तरह बसें नहीं चली। जिला में दूसरे सप्ताह भी वीकेंड कर्फ्यू की पालना लोगों ने की तथा कोरोना वायरस की चैन तोड़ने में अपना सहयोग दिया।

Content Writer

prashant sharma