अब सप्ताह में 3 बार उड़ान भरेगी हैली टैक्सी, जानिए कितना होगा किराया

Saturday, Jun 23, 2018 - 10:25 AM (IST)

शिमला: शिमला-चंडीगढ़ के बीच हैली टैक्सी सेवा जुलाई माह से सप्ताह में 3 बार संचालित होगी। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद इस हवाई रूट पर हैली टैक्सी अब बुधवार को भी उड़ान भरेगी। इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग का दौर भी शुरू हो गया है। इसके अलावा 2 जुलाई से शिमला-चंडीगढ़ के बीच हैली टैक्सी सेवा के किराए में भी वृद्धि कर दी गई है। 


इसके तहत अब 3,499 रुपए प्रति व्यक्ति हैली टैक्सी का किराया तय किया गया है। अभी तक हवाई टिकट का मूल्य सभी करों सहित 2,999 रुपए प्रति व्यक्ति है। बताते हैं कि शिमला व चंडीगढ़ के बीच हैली टैक्सी सेवा को शुरूआती दौर में बेहतरीन रिस्पांस मिला है। बीते 4 जून को शुरू हुई हैली टैक्सी प्रारंभिक दौर में सप्ताह में 2 दिन चलाई गई लेकिन अब हैली टैक्सी को मिले बेहतरीन रिस्पांस को देखते हुए इसकी फ्रिक्वैंसी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
 

Ekta