शादी के बंट चुके थे कार्ड, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि...

Thursday, Apr 19, 2018 - 11:27 PM (IST)

चम्बा: 22 अप्रैल को होने वाली शादी के कार्ड तक बंट चुके थे लेकिन जब चाइल्ड लाइन चम्बा ने इस बाल विवाह बारे सूचना मिलने पर अपनी कार्रवाई को शुरू किया तो यह बाल विवाह समय रहते रोक लिया गया। इस बारे जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन के समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि बुधवार को 1098 के माध्यम से यह जानकारी मिली कि जिला के उपमंडल सलूणी की एक नाबालिग लड़की की शादी जिला मुख्यालय के एक लड़के साथ होने जा रही है। इस पर जब टीम ने अपने स्तर पर जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया तो लड़के वाले परिवार ने कहा कि यह महज सगाई भर है।


लड़की के पिता ने दिया शादी को रद्द करने का आश्वासन
जब चाइल्ड लाइन ने मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए गहराई के साथ जांच की तो 22 अप्रैल को होने वाली इस शादी के बांटे गए कार्ड भी हाथ में लग गए। इस पर लड़के के पिता ने अपनी गलती को स्वीकारा तो साथ ही लड़की के पिता ने अपनी अनपढ़ता का हवाला देकर इस शादी को रद्द करने का पुलिस के समक्ष आश्वासन दिया। इसके चलते यह बाल विवाह रोकने में चाइल्ड लाइन ने सफलता हासिल की। 

Vijay