हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, दो दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार

Monday, Feb 05, 2018 - 12:57 PM (IST)

शिमला: प्रदेश भर में मौसम की बेरुखी से लोग परेशान हैं। बागवानों व किसानों के चेहरों पर बारिश न होने से चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं। उधर, मौसम विभाग के अनुमान भी इस साल सही साबित नहीं हो रहे हैं। पिछले 2-3 दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। विभाग की मानें तो प्रदेश के ऊंचे तथा मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को करवट बदलने वाला है। बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके बाद 7 और 8 फरवरी को मौसम साफ रहेगा, जबकि 9 फरवरी को कुछ स्थानों पर दोबारा बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।


रविवार को राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ  रहा। रविवार को शिमला में अधिकतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 22.1, भुंतर 22.6, कल्पा 10.6, धर्मशाला 18.0, ऊना 26.6, नाहन 19.6, सोलन 20.0, कांगड़ा 22.7, बिलासपुर 23.0, हमीरपुर 22.9, चंबा 21.9 और डल्हौजी में 9.0 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। केलांग में न्यूनतम तापमान 8.0, कल्पा 2.4, मनाली 2.6, शिमला 4.0, सोलन 2.0, ऊना 4.6, पालमपुर 5.8, बिलासपुर 3.2, डल्हौजी 3.8, चम्बा 3.3, धर्मशाला 7.4 और नाहन में 8.4 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।