हिमाचल में 8 सितम्बर तक खराब रहेगा मौसम, 3 जिलों में बाढ़ की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 09:34 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में बारिश से आगामी दिनों में भी निजात मिलने की संभावना नहीं है। प्रदेश में 8 सितम्बर तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान मैदानों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बादल जमकर बरस सकते हैं। मौसम विभाग ने 3 जिलों में बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि शिमला, कुल्लू और किन्नौर जिलों में कहीं-कहीं फ्लैश फ्लड आने की आशंका है और इन क्षेत्रों के लोग सावधानी बरतें। राज्य के अधिकांश हिस्सों में वीरवार को मौसम साफ रहा।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान भराड़ी में सर्वाधिक 28 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा गोहर व खदराला में 8-8, करसोग व रामपुर में 7-7, तिंदर में 6, कसौली, कोटखाई, बंजार, नारकंडा व शिमला में 5-5, जुब्बड़हट्टी, जंजैहली, सराहन व कुफरी में 4-4 तथा कोठी, मनाली, कसोल, कुमारसैन व कल्पा में 3-3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में वीरवार को अधिकतम तापमान 22.1, सुंदरनगर में 31.1, भुंतर में 32.2, कल्पा में 15.2, धर्मशाला में 27.2, ऊना में 33.5, नाहन में 28.3, सोलन में 26, कांगड़ा में 31.3, बिलासपुर में 31, हमीरपुर में 29.8, चम्बा में 30.6, डल्हौजी में 20.1 और केलांग में 21.6 डिग्री दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News