Weather Report : हिमाचल में 3 मार्च तक खराब रहेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 10:14 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शीतलहर से फि लहाल निजात नहीं मिलेगी। अगले 4 दिन मौसम खराब बना रहेगा। 3 मार्च तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 28 फरवरी और 1 मार्च को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा जबकि शेष भागों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं 2 व 3 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी व मध्यम में बारिश तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी।

उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फ बारी हुई है। खदराला में 30, कोठी में 15, निचार 13, कल्पा 9, सराहन व कुफरी 6.6 और मनाली में 5 सैंटीमीटर बर्फ बारी हुई है। इसके अलावा झंडूता में 30, रामपुर 24, भुंतर व बजुआरा 23-23, करसोग 22, वांगटू, जुब्बड़हट्टी और कुमारसैन 21, श्री नयना देवी 18 और सोहबाग में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार को बादलों के बीच हल्की धूप खिली रही। जनजातीय क्षेत्रों की उच्च पर्वत शृंखलाओं पर हल्का हिमपात हुआ है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी पारा शून्य के नीचे बना हुआ है। शिमला में न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 4.4, भुंतर 3.7, कल्पा -4, धर्मशाला 7.2, ऊना 6.5, नाहन 8.9, केलांग -9.5, पालमपुर 3.5, सोलन 3.8, मनाली -1.2, कांगड़ा 5.2, मंडी 6.1, बिलासपुर 8, हमीरपुर 7.2, चम्बा 5.4, डल्हौजी 0.7, कुफरी -2.4, जुब्बड़हट्टी 4.4 और पांवटा साहिब में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदेश में 257 सड़कें और 160 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद

प्रदेश में बर्फ बारी के कारण अवरुद्ध सड़कें मौसम खुलने के बावजूद बहाल नहीं हो पाई हैं। रविवार को प्रदेश में 257 सड़कें और 160 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद रहे। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 145 सड़कें अवरुद्ध रहीं। वहीं कुल्लू में 40, चम्बा व शिमला 26-26, मंडी 17 और किन्नौर में 2 सड़कें बंद हैं। शिमला जिले में 130 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप्प रहे। इसी तरह कुल्लू जिले में 26, चम्बा में 2 और किन्नौर व लाहौल-स्पीति में 1-1 ट्रांसफार्मर बंद हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News