हिमाचल में मौसम ने अचानक बदले मिजाज, तूफान व बारिश से नुक्सान

Saturday, May 27, 2017 - 01:50 AM (IST)

शिमला: प्रदेश भर में शुक्रवार को मौसम ने अचानक मिजाज बदले। अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई, वहीं तेज तूफान आने से मामूली नुक्सान भी हुआ है। शिमला में दोपहर को तेज बारिश हुई। इस दौरान कुछ समय के लिए अंधेरा छा गया। शिमला में चली तेज हवाओं के बीच जाखू रोप-वे का संचालन कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, वहीं प्रदेश भर में दोपहर बाद आए इस भयानक तूफान व ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। सेब बहुल क्षेत्रों में कई जगह ओलावृष्टि होने की भी सूचना है जिससे सेब की फसल को नुक्सान हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो 30 मई तक मौसम के मिजाज बिगड़े रहेंगे।   



मई में मौसम के ऐसे मिजाज से सब हैरान
मई के महीने में जिस तरीके से प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है व समय-समय पर बारिश का दौर जारी है, उसको देख प्रदेशवासी हैरान हैं क्योंकि बीते कुछ वर्षों से मई के महीने में प्रदेश में काफी गर्मी पड़ती रही है लेकिन इस बार मई माह में बारिश के चलते ठंड का एहसास हो रहा है। बारिश के चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह की मानें तो प्रदेशभर में 30 मई तक मौसम के मिजाज ऐसे ही बिगड़े रहेंगे। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।