मौसम पर भारी पड़ी आस्था, UP से पैदल चलकर आए नैना देवी दो बुजुर्ग श्रद्धालु

Tuesday, May 16, 2017 - 01:18 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): कहते हैं कि अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कठिन से कठिन रास्ते भी आसान हो जाते हैं। आज हम आपको दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की एक ऐसी यात्रा के बारे में बताएंगे जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। बताया जाता है कि इन श्रद्धालुओं ने 10 किलोमीटर नहीं, 20 नहीं बल्कि सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा की। इन्हें कड़कड़ाती गर्मी में 3 महीने में यात्रा पूरी की। जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के झांसी से आए दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की।


20 फरवरी को उत्तरप्रदेश से शुरू की थी पैदल यात्रा
जिन्होंने बिलासपुर के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी जी के लिए 20 फरवरी को उत्तरप्रदेश से पैदल यात्रा शुरू की थी और जब वह मां के दरबार में पहुंचे तो उनके माथे पर प्रशंसा की लकीरें साफ नजर आ रही थी। बताया जाता है कि माता रानी के दरबार पर पहुंचे दोनों श्रद्धालुओं राजा नाम देव और चूड़ा मणि का कहना था कि वह अभी यहां से चिंतपूर्णी ज्वालाजी, कांगड़ा, चामुंडा मंदिर तक यात्रा में जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हिमाचल की देवभूमि की देवी शक्तियां उन्हें इस उम्र में पैदल यात्रा करने के लिए शक्ति प्रदान करेगी और उनकी यात्रा सफल होगी। उन्होंने भावुक होकर मातारानी का एक भजन भी प्रस्तुत किया और उनकी यात्रा को देखते हुए मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता की चुनरी और प्रसाद देकर सम्मानित भी किया गया।